Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एंटी करप्शन ब्यूरो करेगी दिल्‍ली शिक्षा विभाग पर लगे 200 करोड़ के घोटाले के आरोपों की जांच 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एंटी करप्शन ब्यूरो करेगी दिल्‍ली शिक्षा विभाग पर लगे 200 करोड़ के घोटाले के आरोपों की जांच 

नई दिल्‍ली । देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन खड़ा करके दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग गए हैं। भाजपा ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग पर स्कूल भवन निर्माण में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है । इस बाबत भाजपा प्रवक्‍ता हरीश खुराना और मीडिया रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख नीलकांत बक्शी ने एक शिकायत नई दिल्‍ली जिला के पुलिस उपायुक्‍त मधुर वर्मा को सौंपी है । वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मधुर वर्मा ने इस मामले को एंटी करप्‍शन विभाग के स्‍थानांतरित कर दिया है । 

बता दें कि एंटी करप्‍शन ब्रांच के एडिशनल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस को नई दिल्‍ली जिले के डीसीपी मुधर वर्मा की तरफ से एक पत्र लिखा गया है , जिसमें गत 2 जुलाई को भाजपा प्रवक्ता व मीडिया सेल के प्रभारी नीलकांत की एक शिकायत का जिक्र किया गया है । उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग पर 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है । आरोप में कहा गया है कि घोटाला विभाग द्वारा बनाए गए स्‍कूल के कमरों 12748 कमरों और इमारतों के निर्माण में किया गया है । 

नोएडा - ग्रेटर नोएडा में कम होंगे जमीनों के सर्किल रेट , DM बोले- गौतमबुद्ध नगर में समान होगा रेट

डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार, भाजपा नेताओं का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने इन इमारतों के निर्माण की लागत को कई गुना बढ़ाकर दिखाया है । जबकि असल में निर्माण की कीमत काफी कम थी। उन्‍होंने एंटी करप्‍शन विभाग को यह भी बताया है कि इस बाबत दिल्‍ली के करावल नगर इलाके से विधायक कपिल मिश्रा की तरफ से भी एक शिकायत मिली है , जिसमें दिल्‍ली सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया और सतेंद्र जैन पर स्‍कूल की इमारत और कमरों के निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया गया है ।


कर्नाटक LIVE : चीफ जस्टिस बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी से खफा! कहा- कहीं दो दिन बाद कोई दूसरी कहानी न आ जाए

बहरहाल, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त से अनुमति लेने के बाद अब भाजपा के आरोपों के आधार पर इस 200 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले की जांच एंटी करप्‍शन ब्रांच को सौंद दी गई है । अब जल्द ही इस मामले में जांच शुरू होगी और आरोपी लोगों से पूछताछ का क्रम शुरू हो सकता है । 

दाऊद के भजीते रिजवान कासकर ने उगले कई राज , बोला- ISI की हाई सिक्योरिटी में पाकिस्तान में छिपा है डॉन

Todays Beets: